होली हो और मौज-मस्ती ना हो, यह तो संभव ही नहीं है कोरोना का प्रकोप हमें आनंद मनाने से नहीं रोक पाएगा।हम सावधानियां रखेंगे। ना किसी के घर जाएंगे, ना ही किस हम तो बस अपने घर पर होली की रंग-बिरंगी महफ़िल सज होली के रंग अपनों के संग संगीतहोली रंगों के साथ मौज-मस्ती का भी त्योहार है। होली में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाना लोगों को भाता है। पर इस बार की होली थोड़ी अलग होगी। रंग-गुलाल होंगे, लेकिन लगाने के लिए लोग कम होंगे। सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखना होगा। यूं कहें कि भीड़ में न जाकर होली का त्योहार परिवार के साथ मनाना है।
ऐसे में रंग के इस पर्व में सूनेपन की भंग ना पड़े, इसके लिए कुछ मजेदार तैयारियां अभी से कर लें। घर पर ही पार्टी रखें, रंगों सेकुछ नया और रचनात्मक करें। जो आप से दूर हैं, उनसे भी जुड़ें। घर की होली जब मजेदार और रचनात्मक होगी, तो यकीन मानिए, ये सबके लिए एक यादगार होली बन जाएगी।होली खेलें अपनों के संग, इस बार कोई भी मेहमान घर नहीं आएंगे और न हम किसी के घर जाएंगे, इसलिए होली की पार्टी घर पर ही आयोजित करें। ये पार्टी बाहर वालों के लिए नहीं, परिजनों के लिए होगी। रंगों की थाली से मेज सजाएं, आंगन या छत को रंगीन कपड़ों और फूलों से सजाकर रंगीन बनाएं। साथ में जोड़ें उन्हें जो आपकेअपने हैं। आपके दोस्त, दूर या क़रीब के रिश्तेदार, जो घर नहीं आ सकते, उन्हें आप वीडियो कॉल के जरिए अपनी पार्टी में शामिल जरूर कर सकते हैं। सबके लिए परिधान का रंग यानी ड्रेस कोड पहले ही तय दें, जैसे- सफ़ेद और लाल, सफेद और पीला, सफ़ेद और नीला आदि। सबको सफ़ेद के साथ चटख रंग पहनना अनिवार्य होगा, तभी तो उत्सव में रंग जमेगा। ये ड्रेस कोड आपके साथ-साथ वीडियो कॉल पर जुड़े परिजनों और दोस्तों को भी अपनाना होगा।
संगीत के साथ जमाएं रंग के बिना होली अधूरी है। और संगीत है तो नाचना और धूममचाना होगा ही। होली के हिंदी गीतों की फेहरिस्त तैयारकीजिए। इसमें पुराने और नए, सभी तरह के गीत शामिल कीजिए। फिर एक-दूसरे को रंग या गुलाल लगाकर गीत और डांस की शुरुआत कीजिए। छोटों सेलेकर बड़ों तक सबको संगीत पर थिरकना है। वहीं जो परिजन या दोस्त वीडियोकॉल पर आप से जुड़ रहे हैं, उनके साथ अंताक्षरी खेलिए और जोर-शोर सेगीत गाइए। इस बात का ध्यान रखें कि वीडियो कॉल मौज-मस्ती से भरा हो औरकिसी को बोरियत ना महसूस होहोली मिलन के साथ मनोरंजनकी शुभकामनाएं लेने और देने के बाद समय आता है मनोरंजनका। हंसी-मजाक का सिलसिला यूं ही जारी रहे, इसके लिएखेल का भी आयोजन करें। खेल आप अपनी पसंद के मुताबिक़ चुन सकते हैं।पर खेल के साथ-साथ हर सदस्य को टाइटल भी दें।
घर पर मौजूद परिजनों औरवीडियो कॉल पर जुड़े दोस्तों या परिजनों का स्वभाव पहेली के जरिए बताना हैऔर अन्य सदस्यों को पहचानना है कि वह किसके लिए कहा जा रहा है। जोसदस्य सबसे ज्यादा सही अनुमान लगाएगा, वह विजेता होगा। वहीं जिनकाअनुमान जितनी बार गलत होगा उन्हें उतनी बार रंग से भरा गिलास या गुलालअपने ऊपर डालना होगा। पहेली के अनुरूप सदस्य को टाइटल भी दे सकते हैं।कैमरे में कैद करें यादेंयादों का दस्तावेज होती हैं। होली का ये त्योहार यादगारबनाने के लिए रचनात्मक और रंगीन तस्वीरें कैमरे में कैदकरें। फोटो के अलावा स्लो या फास्ट मोशन में वीडियो, बूमरँग वीडियो आदि भीबना सकते हैं। बिना बताए सबकी तस्वीरें खींचेंगे या वीडियो बनाएंगे (कैंडिड)और जब बाद में उन्हें देखेंगे, तो हंसी रोक नहीं पाएंगे। सही मायनों में यही तोयादें कहलाती हैं। इन्हें डीएसएलआर कैमरा या एंड्रॉयड फोन दोनों से ले सकतेहैं। एंड्रॉयड मोबाइल के कैमरे से भी प्रोफेशनल कैमरे जितनी ही साफ़ और सुंदरतस्वीरें ली जा सकती हैं। ध्यान केवल एंगल और रंगों का रखना है।

Casino Games - DRMCD
ردحذفIf your computer 논산 출장마사지 does not 오산 출장마사지 match 춘천 출장마사지 your 충청남도 출장마사지 game's 남원 출장마사지
إرسال تعليق